Adityapur:दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं स्वर्गीय राम विलास पासवान के सहयोगी रहे
स्वर्गीय राम विनय पासवान की 21वी पुण्यतिथि आदित्यपुर थाना रोड स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष मनाया गया.

पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  के रूप में राजद प्रदेश महासचिव पुरेन्द्र नारायण सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कोल्हान के दलित पिछड़ों की आवाज को बुलंद करने वाले राम विनय पासवान अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनके विचार  अमर रहेंगे. 1992 में मंडल आयोग की लड़ाई में उनके साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ था. स्वर्गीय राम विनय पासवान के पोते एवं विशिष्ट अतिथि लोजपा प्रदेश सचिव मनोज पासवान ने कहा कि दादा के जीवन से प्रेरित होकर इन्होंने दलितों के लड़ाई को आगे जारी रखा है और राजनीतिक क्षेत्र में अग्रसर हैं। मौके पर दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम जी प्रसाद, प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ दीपक भंडारी, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अभिषेक आनंद, भाजपा नेत्री सुनीता पासवान, गीता गोप, चिराग पासवान फैन्स क्लब के संरक्षक दया शंकर मिश्रा, अनिल मुखी, संतोष पासवान, कुंदन थापा,गोपी मोहंती,चिराग पासवान फैन्स क्लब के सदस्य अविनाश कुमार, राणा रावत,  सदन साव, सुरेंद्र प्रसाद, अजय श्रीवास्तव, पप्पू कुमार, शत्रुधन कालिंदी, नीरज साव, पिलचु कुम्हार, अशोक साव, राजीव शर्मा , आदि कार्यकर्त्ता गण उपस्थिति थे l

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version