सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क केंदु गाछ मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में स्कूटी सवार दंपति आ गए जिसमें पीछे बैठी महिला की मौत हो गई, जबकि स्कूटी चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसे भी पढ़ें :-
प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क केंदु गाछ मोड़ के पास सनराइज एनक्लेव निवासी शरण तिर्की स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दी, इस दुर्घटना में स्कूटी चला रहे शरण तिर्की गंभीर रूप से घायल हुए जब के पीछे बैठी उनकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. इधर मामले की जानकारी होने के बाद स्थानीय आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, सरायकेला यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह ,गम्हरिया प्रभारी आलोक दुबे भी दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर सड़क से जाम हटाया, घटना के बाद फौरन एंबुलेंस की सहायता से घायल शरण तिर्की को अस्पताल भिजवाया गया है। जबकि मृत पत्नी के शव को पुलिस कब्जे में लेकर आगे मामले की कार्रवाई में जुट गई है।
भाजपा नेता ने प्रशासन पर लगाए अनदेखी के आरोप
घटना के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेता रमेश हांसदा ने जिला प्रशासन पर आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में अनदेखी किए जाने संबंधित आरोप लगाए हैं, भाजपा नेता ने कहा कि आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें मौत हो रही है, इसे रोकने पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए।