आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरूडीह मुख्य सड़क स्थित पुष्कर कंपनी द्वारा आदिवासी रैयातदार के जमीन से अंडरग्राउंड बिजली केबल ले जाने मामले को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है।

आरआईटी थाना अंतर्गत कृष्णापुर बोन्डी निवासी बिकास सरदार के जमीन के नीचे बिजली अंडरग्राउंड केबल कंपनी द्वारा ले जाने मामले को लेकर भाजपा नेता दुर्गा मुंडा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया। मौके पर बिकास सरदार ने बताया कि उनकी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण किया जाना है ।लेकिन कंपनी ने जमीन के भीतर अंडरग्राउंड बिजली केबल डाल रखा है। जिससे यह निर्माण नहीं कर रहे हैं। इधर नगर निगम द्वारा इन पर आवास निर्माण का दबाव डाला जा रहा है। लेकिन बिजली केबल होने के चलते कार्य अधूरा है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन को चेतावनी दी है कि बिजली केबल हटाए नहीं तो विरोध होगा। वही मामले की जानकारी होने पर भाजपा नेता दुर्गा मुंडा मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्रशासन से हस्तक्षेप कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version