1

क्रांतिकारी और आंदोलनकारी नेता थे दिशोम गुरु शिबू सोरेनः अरविंद सिंह

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने गहरा शोक व्यक्त जताया है तथा कहा कि गुरु जी का निधन राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई भविष्य में संभव नहीं है. इस संबंध में बयान जारी कर पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि हमने एक ऐसे क्रांतिकारी और आंदोलनकारी नेता को खो दिया है, जिन्होंने आदिवासी, गरीब, शोषित और वंचितों के हक और अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष किया. झारखंडवासियों के बीच उनकी कमी हमेशा खलेगी.

ये भी पढ़े:-शिबू सोरेन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्त की शोक संवेदना, कहा “एक ज़मीनी नेता थे, जिन्होंने जनसेवा को समर्पित किया जीवन”

शिबू सोरेन ने झारखंड आन्दोलन में निर्णायक भूमिका निभाईः गौतम सूत्रधर

आदित्यपुर: एनआईटी, जमशेदपुर के निदेशक प्रो (़डॉ0) गौतम सूत्रधर ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर संवेदना जताया है. और कहा कि झारखंड की जनता के बीच लोकप्रिय स्व सोरेन ने झारखंड राज्य गठन के आन्दोलन में निर्णायक भूमिका निभाई और आदिवासी, दलित एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अनवरत न्याय की लड़़ाई लड़ी. उल्लेखनीय है कि स्व सोरेन तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री, भारत सरकार में तीन बार मंत्री, लोकसभा में काफी वर्षों तक निर्वाचित सांसद और जून-2020 से राज्यसभा सदस्य रहे हैं. इस संबंध में बयान जारी कर प्रो (डॉ0) सूत्रधर ने कहा कि चाहे वह आदिवासी अधिकारों की लड़ाई हो, झारखंड राज्य निर्माण की लड़ाई हो, या जन-जन तक न्याय और हिस्सेदारी का संदेश हो,  यह उनके व्यक्तित्व और आदर्शों की लोक दृष्टि को दर्शाती है. उन्होंने हमें यह दिखाया कि जमीनी नेता कैसे जनता की शक्ति बन सकता है.

शिबू सोरेन के निधन पर लोजपा (रामविलास) ने संवेदना जताया

आदित्यपुर : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश सचिव मनोज पासवान ने राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर संवेदना जताया है. और कहा कि शिबू सोरेन के निधन से राजनीति के एक युग का अंत हो गया है. उनका निधन न केवल झारखंड बल्कि देश के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी सोरेन परिवार के साथ खड़ी है.

जगदीश नारायण चौबे ने आदित्यपुर में रुकवाया था दिशोम गुरु का कॉरकेट

आदित्यपुर :कांग्रेस के वरीय नेता तथा आदित्यपुर विकास समिति (पंजीकृत) के सचिव जगदीश नारायण चौबे ने राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक जताया है तथा ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है. उन्होंने स्व सोरेन के निधन को राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. इस संबंध में बयान जारी कर श्री चौबे ने बताया कि पहली बार मुख्य मंत्री बनने के बाद जमशेदपुर आगमन के क्रम में प्रसिद्ध टावर, आदित्यपुर के सामने दिशोम गुरु के कॉरकेट को समर्थकों के साथ रुकवाकर उनका स्वागत किया गया था. और उन्हें आदित्यपुर की जनसमस्याओं की जानकारी भी दी गई थी. और दिशोम गुरु ने जन समस्याओं का निदान कराने की बात भी कही थी.

झारखंड आन्दोलन के अग्रदूत थे शिबू सोरेनः सतीश शर्मा


आदित्यपुर: जिला भाजपा के पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने झामुमो के संस्थापक तथा राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक जताया है तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को संबल देने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. उन्होंने स्व सोरेन को झारखंड आन्दोलन का अग्रदूत और आदिवासी समाज का सशक्त स्वर बताया तथा कहा कि उन्होंने सामाजिक न्याय और क्षेत्रीय अस्मिता के लिए आजीवन संघर्ष किया. वे झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे. उनके निधन से राज्य की राजनीति में एक युग का अंत हो गया.

http://Adityapur Aisa Homage: दिशोम गुरु शिबु सोरेन की याद मेएसिया की श्रद्धांजलि सभा 5 को

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version