Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 अंतर्गत हरिओम नगर में निर्माणाधीन समय कंस्ट्रक्शन की सनराईज प्वाईंट में अब नया मामला सामने आया है। बिल्डर द्वारा नगर निगम को धोखे में रखकर नक्सा पास कराया गया है, जिसकी जांच बुधवार को उप नगर आयुक्त पारूल सिंह ने की।

जांच करने पहुंची पारुल सिंह

जिसमें पाया गया है कि जमीन मालिक रविन्द्र कुमार सिन्हा की 55 डिस्मिल जमीन का रकवा दिखाकर नगर निगम में गलत तरीके से नक्सा पास करा लिया गया है। इसके अलावे जांच में पता चला कि बिल्डर द्वारा सरकारी जमीन को भी घेरकर वहां बाउंड्री और बड़ा गेट लगा दिया है। इधर कंपनी द्वारा दुसरे की जमीन को कब्जाकर वहां बिल्डिंग का भी निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी शिकायत उपायुक्त से लेकर अंचलाधिकारी और लोकल थाने में पहले ही की जा चुकी है। जिसके आलोक में अंचल ने जमीन का सीमांकन कर जमीन मालिक रविन्द्र सिन्हा को सुपुर्द कर दिया था। बावजूद इसके बिल्डर सरकारी कार्रवाई की धज्जियां उड़ाते हुए अंचल द्वारा चिन्हितकरण किया गया जमीन पर मिट्टी डंप कर उसे कब्जा करने का भी प्रयास किया गया है। इधर मामले को लेकर उप नगर आयुक्त पारूल सिंह ने बताया कि जांच में यह पाया गया है कि बिल्डर द्वारा गलत तथ्य प्रस्तुत कर नक्सा पास करा लिया गया है। इसकी जांच चल रही है आगे बिल्डर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए पारित नक्सा स्थगित करने की कार्रवाई की जाएगी।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version