Adiyapur:सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ कोरोना काल के दौरान विवादित बयान देने के बाद सुर्खियों में आए आदित्यपुर निवासी और पश्चिम जमशेदपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.ओपी आनंद ने एक बार फिर बन्ना गुप्ता को ललकारा है।
जमशेदपुर पश्चिम के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.ओपी आनंद ने शुक्रवार शाम आदित्यपुर स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर खुलकर हमला किया। इन्होंने कहा कि यह चुनाव सत्ता के शक्ति का दुरुपयोग कर लोगों को परेशान करने वालों को सबक सिखाने का है। इन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता को 2022 में ही उनके षड्यंत्र के विरुद्ध हारा चुके हैं। हारे हुए व्यक्ति की बात नहीं करेंगे। डॉक्टर ओपी आनंद ने दावा किया कि पश्चिम जमशेदपुर से यह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे। आगे बन्ना गुप्ता पर हमला बोलते हुए डॉक्टर ओपी आनंद ने कहा कि कोरोना कल के दौरान लोगों को बेमौत मारने वाले स्वास्थ्य मंत्री के कारनामों का जल्द खुलासा करेंगे।
1932 आधारित स्थानीय नीति का विरोध
डॉ ओपी आनंद ने प्रेस वार्ता में 1932 आधारित स्थानीय नीति का खुलकर विरोध करते हुए कहा की झारखंड राज्य के लिए यह हित में नहीं है। भाजपा जैसी बड़ी पार्टी भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे है। डॉक्टर ओपी आनंद ने बताया कि उनकी प्राथमिकता है कि सत्ता में सबों की भागीदारी हो। ऐसी व्यवस्था स्थापित करेंगे। इन्होंने कहा कि सीएसआर फंड से पश्चिमी जमशेदपुर क्षेत्र का विकास करेंगे। क्षेत्र में स्कूल कॉलेज अस्पताल जो अब तक नहीं बन सके हैं उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा. शहर में चलने वाले सभी डीजल टेंपो को सीएसआर फंड के माध्यम से मुफ्त में बदलकर इलेक्ट्रिक ऑटो सभी चालकों को उपलब्ध कराएंगे। इस मौके पर प्रेस वार्ता में डॉक्टर ओपी आनंद के साथ उनकी धर्मपत्नी सरिता आंनद, वीरेंद्र यादव राजेश यादव मौजूद थे।