Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर-1, पान दुकान कॉलोनी के लोग इन दिनों एक चोर से खासे परेशान हैं। आए दिन लोगों के घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने वाला यह युवक चोरी से ज्यादा नौटंकी बाजी करता है.

ये भी पढ़ें: Adityapur Theft: आदित्यपुर में बंद घर का ताला तोड़ नगदी समेत सामानों की चोरी

रविवार दोपहर दुर्गा पूजा मैदान में पकड़ाया चोर

पान दुकान कॉलोनी में लगातार लोगों के घर में घुसकर सामानों को चुराकर लोगों के नाक में दम करने वाले इस चोर को लोगों ने रविवार दोपहर दुर्गा पूजा मैदान में चोरी के बाद भागते रंगे हाथों धर दबोचा. लोगों की भीड़ लगने और पुलिस के पहुंचते ही नौटंकी बाज चोर अचेत अवस्था में बेहोशी की नौटंकी करने लगा। इससे पहले भी यह चोर 2 दिन पूर्व शाम में पान दुकान चौक के पास चोरी करते धराया था। जिसके बाद लोगों जब उसे पकड़ा तो वह नौटंकी करते हुए सड़क पर गिर पड़ा मानो जैसे मूर्छित हो गया है। अपने इसी नौटंकी का फायदा उठाकर यह चोर पुलिस को भी चकमा दे रहा है ।दो दिन पूर्व देर शाम पान दुकान चौक के पास स्थानीय लोगों द्वारा पड़कर आदित्यपुर पुलिस को सौंपा गया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे छोड़े जाने के बाद वह फिर से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा है।

ये भी पढ़े:http://Adityapur police arrested criminals: आदित्यपुर पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version