Adityapur:आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसंगी चेक डैम में रविवार दोपहर पांच दोस्तों के साथ स्नान करने गए छात्र आदित्य महतो व सुमित मोदी की डूबने के बाद एनडीआरएफ की टीम सोमवार सुबह से सर्च ऑपरेशन चल रही है। इस बीच एनडीआरएफ टीम ने छात्र आदित्य महतो का शव बाहर निकाला है।

ये भी पढ़े: Adityapur minor drowned : आसंगी चेकडैम नहाने आए पांच नाबालिग छात्र में दो डूबे, मौके पर पहुंची पुलिस

छात्र आदित्य महतो की फाइल तस्वीर
आसंगी चेक डैम से तकरीबन सवा किलोमीटर दूर खरकई नदी से एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्र आदित्य महतो के शव को खोज निकाला।जिसे बाहर निकालने के बाद पुलिस के हवाले किया गया है ।पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है ।जबकि दूसरे छात्र सुमित मोदी उर्फ गोलू की तलाश जारी है। इस बीच सोमवार शाम अंधेरा होने के बाद फिलहाल एनडीआरएफ की टीम ने ऑपरेशन रोका है। जिसे मंगलवार सुबह दोबारा शुरू किया जाएगा। गौरतलब हैं की एनडीआरएफ की 17 सदस्यीय टीम ने सुबह 9 से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसके 8 घंटे बाद छात्रा के शव को खोज निकाला गया है।
सोमवार शाम बारिश के बीच शव खोजना के दौरान एनडीआरएफ की टीम व पुरेंद्र

घटना के बाद से स्थल पर डटे हैं पुरेंद्र

आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह रविवार दोपहर घटना के बाद शाम 5 बजे से स्थल पर लगातार मौजूद हैं। पुलिस प्रशासन को सहयोग करते हुए इन्होंने उपायुक्त समेत मंत्री चंपई सोरेन को भी मामले से अवगत कराया था। सोमवार को दिनभर हो रहे बारिश के बीच पुरेंद्र नारायण सिंह एनडीआरएफ की टीम के साथ मुस्तैद दिखे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version