Adityapur: आदित्यपुर स्थित सुप्रसिद्ध जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा इस वर्ष आगामी दुर्गा पूजा को लेकर भव्य और आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जाएगा, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होगा. मंगलवार को पूजा पंडाल निर्माण से पूर्व विधिवत भूमि पूजन अनुष्ठान संपन्न हुआ.

ये भी पढ़े:आदित्यपुर में शिव मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी का खुला पट, रघुवर दास ने फीता काटकर किया उद्घाटन, राज्य सरकार को बताया विकास का बाधक

दुर्गा पूजा पंडाल का ऐसा होगा स्वरूप

जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह की देखरेख में भूमि पूजन अनुष्ठान संपन्न किया गया, जिसमें यजमान के रूप में पूर्व विधायक के भतीजे और समाजसेवी स्वर्गीय प्रवीण सिंह के सुपुत्र अंकुर सिंह शामिल हुए. इस दौरान यहां आदित्यपुर समेत जमशेदपुर के कई गणमान्य लोग भूमि पूजन अनुष्ठान में मौजूद रहे. इस मौके पर पूर्व विधायक ने बताया कि इस वर्ष भी कोल्हान समेत पूरे झारखंड में जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा निर्मित पूजा पंडाल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।

पूजा पंडाल स्वरूप को दिखाते संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह

राजस्थान के जर्जर पुराने मंदिर स्वरूप का होगा पंडाल तैयार

इस वर्ष भी यहां पश्चिम बंगाल के मां पार्वती डेकोरेटर्स द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण होगा ,पंडाल स्वरूप में राजस्थान के पुराने जर्जर हो चले मंदिर के स्वरूप को बारीकी से कारीगरों द्वारा दर्शाया जाएगा. इसके अलावा मां दुर्गा की तीन प्रतिमाएं पंडाल के भीतर और बाहर स्थापित होंगी. इस वर्ष भी पंडाल मैकेनिकल लाइट से प्रकाशमान रहेगा। वही पंडाल के चारों तरफ भव्य लाइटिंग की झांकियां प्रदर्शित की जाएगी।

ये भी पढ़े:Gamharia loot case police success:बिहार में मुथूट फाइनेंस लूट कांड के अपराधी ने गम्हरिया आभूषण दुकान लूट घटना को दिया था अंजाम, एसआईटी ने बिहार से चार अपराधी किये गिरफ्तार, एसपी की घोषणा एसआईटी को रिवॉर्ड

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version