Adityapur: आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी आरआईटी को-ऑपरेटिव सोसाइटी में इस वर्ष भी धूमधाम के साथ दुर्गा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कमिटी. के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Adityapur Durga Puja SP Action: दुर्गा पूजा पंडालो में देर रात सुरक्षा व्यवस्था जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधीक्षक, ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की लगाई क्लास 

महिला शक्ति को समर्पित इस दुर्गा पूजा में सोसाइटी की महिलाओं द्वारा ही दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया, स्थानीय निवासी समाजसेवी महिला चंद्रकला देवी और महिलाओं की टोली ने फीता काटकर पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर देर शाम यहां महिलाओं के लिए डांडिया और गरबा नृत्य कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. पूजा कमेटी के सचिव देवानंद सिंह ने बताया कि अगले तीन दिनों तक यहां प्रतिदिन पूजन उत्सव के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस उपलक्ष पर यहां समाज के बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया पूजा आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह का विशेष योगदान है. सम्मान समारोह में मुख्य रूप से प्रोफेसर बी कुमार, डॉ. आनंद कुमार, चंद्रकला देवी, सुरेंद्र ठाकुर समेत अन्य बुजुर्गों को सम्मानित किया गया।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version