Saraikela: ज़िले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में आयोजित हो रहे दुर्गा पूजा पंडालो में देर रात सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खुद मोर्चा संभाले रखा। आदित्यपुर से गम्हरिया तक खुद मुख्य मार्ग पर पुलिस अधीक्षक ने खुद गस्ती करते रहे। सभी मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस अधीक्षक दिशा- निर्देश देते रहे.

ये भी पढ़ें: Adityapur Football Maidan Durga Puja: आदित्यपुर फुटबॉल मैदान सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खुला, मंत्री चम्पई सोरेन के पुत्र ने किया उद्घाटन, मेला भी शुरू

इस दौरान ट्रैफिक कंट्रोल से विधि व्यवस्था पर नजर रखी। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया। वहीं लापरवाही करनेवाले पुलियाकर्मियो पर कारवाई की चेतावनी दी। इधर दुर्गा पूजा पंडालो में तैनात पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा तय समय तक ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया. एसपी ने कहा कि जो भी पुलिस पदाधिकारी दुर्गा पूजा और मेला ड्यूटी में कोताही बरतेंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.पत्रकारों से बातचीत के क्रम में एसपी ने कहा की शांति पूर्वक पूजा संपन्न करना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसी को देखते हुए शाम से लगातार देर रात तक वे खुद निगरानी कर रहे है। उन्होंने कहा की विजयदशमी तक पुलिस इसी तरह से आमजनों के सहयोग से पूजा संपन्न कराने को लेकर संकल्पित हैं. 

श्रद्धालुओं को नहीं होगी तकलीफ, भीड़ नियंत्रण पर फोकस

आगामी तीन दिनों तक दुर्गा पूजा को लेकर सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जबरदस्त भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी आगंतुक एवं श्रद्धालुओं का जिला पुलिस द्वारा स्वागत किया जाएगा, इन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को पूजा घूमने के दौरान तकलीफ ना हो इसे लेकर विशेष ख्याल रखा जा रहा है.इन्होंने बताया कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. इस बार रूट चार्ट तैयार कर वाहनों के पार्किंग और भीड़ नियंत्रित करने को लेकर विशेष रणनीति तैयार है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version