आदित्यपुर: शारदीय नवरात्र के उपलक्ष पर आदित्यपुर 2 LIG रो-हाउस 170 में नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना कर मां दुर्गा -काली की विशेष पूजा आराधना की गई.

ये भी पढे:- Adityapur Vasantik Durga Puja :दस महाविद्या काली स्थान में बासंतिक दूर्गा पूजा का आयोजन कलश स्थापना से प्रारंभ

पूजा अर्चना करते आचार्य राजेश कुमार कौण्डिल्य

आचार्य राजेश कुमार कौण्डिल्य की देखरेख में शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना में भक्त प्रतिदिन दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं। शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना की गई. जहां दिनभर भक्तों का तांता मां दुर्गा -काली के दर्शन को लग रहा। आचार्य राजेश कुमार कौण्डिल्य ने बताया कि 10 महाविद्या देवी की पूजा से भक्तों को मां का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. लोग यहां पारिवारिक शांति, नौकरी में तरक्की, विघ्न बाधा दूर, सफलता और परेशानियों से मुक्ति के लिए मां के दरबार में हाजिरी लगाते हैं.

भोग प्रसाद वितरण का होगा वितरण


10 विद्या काली स्थान में प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्र के उपलक्ष पर महाभोग प्रसाद वितरण भक्तों के बीच किया जाता है. इस वर्ष भी भोग प्रसाद का वितरण भक्तों के बीच किया जाएगा।गौरतलब है कि देवी माँ काली के स्थान में प्रतिवर्ष आम और खास शीश नवाने पहुंचते हैं।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version