सरायकेला: जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फेज 2, C-59 स्थित इनोवा कंपनी में बिजली कनेक्शन गड़बड़ी मामले को लेकर विद्युत विभाग की टीम ने मंगलवार दोपहर औचक जांच किया, जहां कंपनी प्रबंधन द्वारा विद्युत विभाग पर जबरन परेशान करने का आरोप लगाया गया.

इसे भी पढ़े :-

Adityapur new industrial organization ISRO: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में नया औद्योगिक संगठन इसरो का गठन, रूपेश कतरियार बने प्रथम अध्यक्ष

प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 स्थित इनोवा कंपनी में बिजली कनेक्शन के साथ छेड़छाड़ और गड़बड़ी मामले को लेकर विद्युत विभाग की टीम ने कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद सहायक, अभियंता समेत, कनीय अभियंता और टीम के साथ कंपनी में बिजली कनेक्शन जांच करने पहुंचे, जहां इन्होंने दावा किया कि कंपनी द्वारा गलत तरीके से कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग किया जा रहा है, इसे लेकर कंपनी प्रोपराइटर कुमार प्रभाकर सिंह द्वारा कड़ा एतराज जताया गया, कंपनी मालिक कुमार प्रभाकर ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा गलत बिलिंग कर इन्हें पहले 70 लाख रुपए का बिल थमाया गया, बाद में गड़बड़ी मामले को लेकर विभाग ने जांचोंपरांत बिल में संशोधन करते हुए इसे 19 लाख 32 हजार रुपए किया, जिसे किस्त के रूप में अदा करने के लिए ये महीनो विद्युत विभाग का चक्कर लगाते रहे, लेकिन विभाग द्वारा इनकी एक नहीं सुनी गई, अंत में विभाग द्वारा विद्युत चोरी का आरोप लगाकर यह कार्रवाई की जा रही है.

जांच के बाद आगे होगी कार्रवाई:अधीक्षण अभियंता

इधर मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार भी जांच करने बाद में पहुंचे, जहां इन्होंने बताया कि मार्च महीने में ही इस साल कंपनी की बिजली काट दी गई थी, बावजूद इसके अवैध तरीके से कनेक्शन जोड़ बिजली का उपयोग किया जा रहा था.मामले को लेकर विभाग जांच कर रही है जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

http://Adityapur new industrial organization ISRO: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में नया औद्योगिक संगठन इसरो का गठन, रूपेश कतरियार बने प्रथम अध्यक्ष

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version