Adityapur:सरायकेला ज़िले के आदित्यपुर 2 रोड नंबर 14 से झारखंड हाई कोर्ट के सख्त आदेश के आगे आवास बोर्ड के आवंटित जमीन पर निर्माण का विरोध करने वाले लोगों की एक न चाली, बुधवार अहले सुबह ही जिला पुलिस प्रशासन दंडाधिकारी मौके पर पहुंचे इसके बाद कब्जा दिलाने का कार्य प्रारंभ किया गया।
आवास बोर्ड के प्लाट संख्या 1, 16, 18 पर आवंटी दिवाकर कुमार, संजय कुमार ,और राजेंद्र कुमार को जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल तैनात कर कब्जा दिलाने का कार्य प्रारंभ किया गया, इससे पूर्व सीमांकन के बाद बाउंड्री कार्य का विरोध करने पर पूर्व पार्षद रिंकू राय समेत कुछ स्थानीय लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया ,इसके बाद निर्विरोध तरीके से सीमांकन कर कब्जा दिलाने का कार्य जारी है। हाई कोर्ट के सख्त आदेश को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के पुलिस बल और कई थानों के प्रभारी को मौके पर प्रतिनियुक्त किया गया है जिसमें मुख्य रूप से कांड्रा, गम्हरिया, आरआईटी समेत ट्रैफिक प्रभारी मुस्तैद रहें. गौरतलब हैं की इससे पूर्व शनिवार को कब्जा दिलाने को लेकर पूर्व पार्षद समेत स्थानीय लोगों द्वारा तीन दिनों के लिए अभियान रोक रह जाने का आग्रह किया गया था, जिसके बाद 17 तारीख तक की मोहलत थी, जिसे लेकर बुधवार सुबह से ही दखल दिलाने का कार्य जारी है।