Adityapur:आदित्यपुर नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा.

माइक के जरिए अतिक्रमण हटाने चेतावनी देते नगर निगम के अधिकारी

आदित्यपुर नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा एस टाइप मोड़ से लेकर नगर निगम कार्यालय कल्पनापुरी जाने वाले मुख्य सड़क किनारे अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलेगा। सोमवार को नगर निगम के सिटी मैनेजर रवि भारती एवं यातायात प्रभारी राजेश कुमार द्वारा चिन्हित स्थानों पर अतिक्रमणकरियो को 24 घंटे की मोहल्ला दी गई है। सोमवार को माइक के जरिए अतिक्रमण हटा लेने की घोषणा की गई। 24 घंटे बाद व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाया जाएगा। मौके पर मौजूद यातायात प्रभारी ने बताया कि नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस समेत आदित्यपुर पुलिस के सहयोग से मुख्य सड़क पर जमीन अतिक्रमण को हटाया जाएगा। वरीय अधिकारियों के प्राप्त निर्देश के बाद यहां 24 घंटे बाद अभियान चलेगा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version