Adityapur: लघु उद्योग भारती जिला, सरायकेला-खरसावां की टीम ने शुक्रवार को जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक अजीत कुमार जी से मुलाकात की तथा उन्हें आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित बिजल की समस्या से अवगत कराया.
महाप्रबंधक ने औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने की बात कही. इस अवसर पर लउभा के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी इंदर कुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री सपन मजूमदार, उपाध्यक्ष पिंकेश महेश्वरी और विकास चंद्र, सचिन, राकेश प्रसाद और सैकत घोष थे.
http://आदित्यपुर: विदेश व्यपार महानिदेशालय के निर्यात बन्धु योजना से रूबरू हुए उधमी