आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देश पर एशियन पेंट्स द्वारा की गई कार्रवाई को औद्योगिक क्षेत्र की संबंधित इकाइयों ने दुर्भावना से ग्रसित बताया है. एशियन पेंट्स द्वारा किए गए कार्यवाही से स्थानीय उद्योगों के प्रोडक्ट पर इसका दुष्प्रभाव पड़ा है. इसे लेकर संबंधित उद्योग अब कोर्ट में जाकर कंपनी के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.

लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष हंसराज जैन के भी कंपनी पर एशियन पेंट्स द्वारा किए गए कार्यवाही का इन्होंने विरोध किया है. इन्होंने बताया कि बिना पूर्व सूचना के स्नोसेम ( पाउडर पेंट) बनाने वाले छह कंपनियों पर एक साथ किए गए कार्रवाई जो ट्रेड मार्क उल्लंघन से जुड़ा था उस पर कंपनी द्वारा मनमानी की गई है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से छोटे उद्योगों को कुचलने का काम किया गया है. इसे लेकर उद्यमी कोर्ट जाकर मानहानि संबंधित मुकदमा दायर करेंगे. इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष रुपेश कतरियार, जिला महासचिव समीर सिंह, मनोज कुमार , सौरभ चौधरी, विमलेश अग्रवाल, अरुण सिंह समेत लघु उद्योग भारती से जुड़े उद्यमी मौजूद रहे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version