Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत एस टाइप चौक से सटे वार्ड 14 ,15 जाने वाले मुख्य सड़क पर छठ एवं काली पूजा को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद के नाम से बनाए गए स्वागत गेट को नहीं हटाने की लिखित शिकायत स्थानीय द्वारा आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में की गई है.
एस टाइप चौक से सटे वार्ड 14 ,15 जाने वाले मुख्य सड़क पर छठ पूजा एवं काली पूजा शुभकामना को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद बरजो राम हांसदा एवं उमेश प्रमाणिक की तस्वीर के साथ स्वागत गेट बनाया गया था, जो 10 नवंबर गुरुवार शाम 4:00 बजे तक नहीं हटाया गया था. इसे लेकर सुरेश अग्रवाल द्वारा नामक व्यक्ति द्वारा आदित्यपुर निगम कार्यालय में लिखित शिकायत की गई है. जिसमें उल्लेख किया गया है कि सड़क पर स्वागत गेट रहने के चलते बड़े और भारी वाहनों का परिचालन नहीं हो पा रहा है, जिसे अभिलंब हटाया जाए।
इस संबंध में स्थानीय वार्ड 14 के पार्षद बरजो राम हांसदा ने बताया कि छठ एवं काली पूजा को लेकर कुल 5, 6 स्थानों पर स्वागत गेट बनाए गए थे, जिसमें से सभी गेट हटा लिए गए हैं सिर्फ एक गेट टेंट हाउस वालों के द्वारा नहीं हटाया गया है, इन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह ही टेंट हाउस कर्मचारियों को गेट हटा लेने इन्होंने कहा था।