Adityapur: (आदित्यपुर) आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आवासीय कालोनी डब्ल्यू टाइप, ईडब्ल्यूएस आदि जर्जर मकानों की सर्वे के खिलाफ नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह ने विरोध किया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की सरकार इस निर्णय को अविलंब वापस ले।

ये भी पढे: Adityapur: डब्ल्यू टाइप सहित आवास बोर्ड के मकान में रहने वालों को नहीं होगी कोई परेशानी- मुख्यमंत्री चंपई

पूर्व डिप्टी मेयर अमित सिंह और पूर्व पार्षद बरजोराम हंसदा
कहा कि सरकार आवास बोर्ड के मकान व फ्लैट में वर्षों से रहने वाले लोगों को फौरन मालिकाना हक देने की घोषणा करें ।एक मकान का ईट तोड़ा तो जनता के साथ सरकार की ही ईट से ईट बजाने का काम करेंगे। पूर्व डिप्टी मेयर ने कहा की जब मकान जर्जर अवस्था में था तो इसपर ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन अब जब लोग अपने पैसे खर्च कर मकान की नींव की मजबूत कर लिया तो निजी एजेंसी के माध्यम से इसे तोड़ने की साजिश रची जा रही है। सरकार की नियत है की एजेंसी के माध्यम से मकान बनाकर फिर से बेचना। उन्होंने कहा की सरकार की इस षड्यंत्र को कभी सार्थक नहीं होने देंगे। पूर्व सीएम के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा की आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आवासीय कालोनी में रहनेवाले लोगो को पूर्व सीएम डराकर उनका वोट लेना चाहते है। उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होने के चलते फर्ज है की सरकार के इस षड्यंत्र को आंदोलन के माध्यम से कुचल देंगे। उन्होंने सरकार से कहा की अगर आम जनता के हित में काम करना है तो आवासीय क्षेत्र के जो मकान जर्जर है उन मकानों के पुनर्निर्माण के लिए वहां रहनेवाले लोगो को पीएम आवास योजना, अबुआ आवास योजन के माध्यम से पैसे दे ताकि लोग अपना मकान मरम्मत करवा सके। उन्होंने कहा की नगर निगम क्षेत्र के पूर्व पार्षदों के साथ आंदोलन किया जाएगा। मौके पर पूर्व पार्षद बरजोराम हंसदा, गणेश कालिंदी मौजूद थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version