Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम के वार्ड संख्या एक सपड़ा निवासी मकडु मंडल से प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने पर 20 हज़ार रंगदारी की मांग की गई है. मामले को लेकर पीड़ित ने अपनी विधवा मां के साथ थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की है.
आदित्यपुर नगर निगम वार्ड संख्या एक सपडा निवासी मकरू मंडल ने लिखित शिकायत के माध्यम से बताया है कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक हैं. जिसके तहत इनकी पत्नी के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन हुआ है. अपने जमीन पर पीएम आवास निर्माण कराने से पूर्व छत की ढलाई से पहले स्थानीय जोगेंद्र मंडल उर्फ जग्गू नामक व्यक्ति ने काम मे अड़ंगा लगाते हुए रंगदारी की मांग की है.पीड़ित ने लिखित शिकायत के माध्यम से बताया है कि रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति ने पैसे नहीं देने पर नगर निगम से भी मिलने वाले पैसे को रुकवाने की बात कही है. इनके अनुसार जोगेंद्र मंडल ने थाना और नगर निगम में भी सांठगांठ होने की बात कही है. मामले को लेकर पीड़ित ने अपनी विधवा मां के साथ थाना में लिखित शिकायत की है. फिलहाल लिखित शिकायत पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version