Adityapur : आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. पुलिस व्यवस्था पर अपराधी तत्वों द्वारा सवालिया निशान लगाया जा रहा है. जिसका उदाहरण शनिवार रात आदित्यपुर थाना से सटे दिण्डली बाजार कपड़ा लाइन में देखने को मिला.जहां एक दुकानदार से कुछ अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर रंगदारी की मांग की गई.
आदित्यपुर थाना के ठीक पीछे स्थित दिण्डली बाजार रेडीमेड कपड़ा लाइन मे दुकानदार प्रेम कुमार से शनिवार रात 9 बजे के आसपास इनके दुकान पहुंचे अपराधियों ने रंगदारी की मांग की. अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से देसी कट्टा भी चमकाया. दुकानदार ने बताया कि अपराधी किस्म के युवक हफ्ता देने की मांग कर रहे थे. इधर इस घटना के विरोध में रविवार को कपड़ा बाजार की सभी दुकानें बंद रही. दुकानदारों ने अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग और कार्रवाई अड़े रहे .बाद में थाना पहुंचे दुकानदारों ने घटना पर विरोध जताया. दुकानदारों द्वारा बताया गया कि एम सप्ताह पूर्व विकास कुमार नामक दुकानदार से भी रंगदारी की मांग की गई थी.
बाजार के लिए बनाए गए पुलिस गार्ड रूम में नहीं रहते पुलिस जवान –
इससे पूर्व बाजार में अपराधी तत्वों द्वारा गोलीकांड जैसे घटनाओं को अंजाम देने के बाद पूर्व में पुलिस- प्रशासन द्वारा पुलिस गार्ड रूम बनाया गया था. जहां फोर्स को तैनात किया गया था. लेकिन विगत कुछ दिनों से पुलिसकर्मियों के नहीं रहने के चलते अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. इधर दिण्डली बाजार से सटे मुस्लिम बस्ती में बेरोकटोक ब्राउन शुगर के गोरखधंधे को लेकर भी अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.