1

काली फिल्म, पुलिस बोर्ड और बिना नंबर बोलेरो से रात्रि में कर रहा था अवैध वसूली, स्वीफ्ट कार भी बरामद

Adityapur: 05 अप्रैल 2025 की रात्रि में आदित्यपुर थाना अंतर्गत टोल ब्रिज के पास पुलिस पोस्ट के निकट नकली पुलिस बनकर सड़क पर बड़ी वाहनों से भयादोहन करने के मामले में एक अपराधी की गिरफ्तारी की गई है।

Adityapur New police station incharge: पुलिस निरीक्षक विनोद तिर्की बने आदित्यपुर के थाना प्रभारी

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

आरोप है कि बोलेरो वाहन में काले फिल्म और पुलिस बोर्ड लगाकर नकली पुलिस के रूप में यह व्यक्ति ट्रकों को रोककर अवैध वसूली कर रहा था। इस संदर्भ में आदित्यपुर थाना कांड संख्या 98/2025, दिनांक 05.04.2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं 319(2), 318(4), 308(5), 336(3)(4), 340(2), 341(1)(2), 342(2), एवं 3(5) बीएनएस-2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीपीओ सरायकेला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने कुणाल कुमार उर्फ बिट्टू नंदी (उम्र लगभग 37 वर्ष, पिता स्व. दिलीप नंदी, निवासी कृष्णापुर लाइन टोला, थाना आरआईटी, जिला सरायकेला-खरसावां) को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार (नंबर जेएच05सीजेड-6809) भी बरामद की गई है। छापेमारी टीम में एसडीओपी समीर सवैया, आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की, एसआई (आईओ) राहुल कुमार, एसआई रंजीत कुमार सिंह, एसआई विपुल कुमार ओझा तथा एसआई धीरंजन कुमार शामिल थे। पुलिस द्वारा कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।

http://Adityapur SI suspended: आदित्यपुर थाना अधेड़ आत्महत्या मामले में दोषी महिला दरोगा- आरक्षी पर गिरी गाज

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version