सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के पास युवको के दो गुटों में मारपीट की घटना घटित हुई, जिसमें एक गुट ने दूसरे गुट पर हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है, जिससे पुलिस ने इनकार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया लाल बिल्डिंग से सटे केडिया पेट्रोल पंप के पास गुरुवार देर रात गम्हरिया के रहने वाले विकास दास ने गम्हरिया के ही रहने वाले आशीष पठान ,शुभम चौधरी एवं गांधी नामक युवक मारपीट एवं हवाई फायरिंग किए जाने का आरोप लगाया है ,विकास दास ने बताया कि पुराने रंजिश को लेकर इनके बीच काफी दिनों से तनाव चल रहा था ,इस बीच गुरुवार देर रात आशीष पठान ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया, इसके बाद मारपीट शुरू कर दी ,साथ ही हवाई फायरिंग भी किया गया, घटना के बाद मामले की जानकारी आदित्यपुर पुलिस को हुई , जिसके बाद मारपीट में घायल हुए विकास दास समेत एक युवक को गम्हरिया शहरी स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया, मौके पर एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार भी दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच की एसडीपीओ ने बताया गोली चलने की घटना घटित नहीं हुई है, लेकिन मारपीट हुई है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
अगस्त महीने में दोनों गुटों में हुई थी मारपीट
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास दास और आशीष पठान समेत अन्य युवको के बीच अगस्त महीने में गणेश पूजा के दौरान मारपीट की घटना घटित हुई थी, जिसके बाद दोनों गुटों में तनाव चल रहा था ,इस बीच यह घटना देर रात घटित हुई फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।