Adityapur: आदित्यपुर के जय प्रकाश उद्यान में नौ कुंडीय लक्ष्मी नारायण सह श्रीराम महायज्ञ को लेकर जेपी उद्यान में ध्वजारोहण किया गया. इस महायज्ञ के यजमान उद्यमी सह एसिया के उपाध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि 6 जनवरी को कलश यात्रा से शुरू होगा जो 15 जनवरी तक चलेगा.ध्वजारोहण के साथ चलने वाले प्रवचन की शुरुआत हो गई है.
यज्ञा आचार्य त्रिदंडी स्वामी रामजी प्रापन्नचार्य , त्रिदंडी स्वामी गोपालाचारी जी और आचार्य मोहन स्वामी के द्वारा ध्वजारोहण का विधिवत पूजन किया गया. इस महायज्ञ में बक्सर के पीठाधीश्वर रामानुजा चार्य प्रपन्नाचार्य जी का भी आगमन होगा.आचार्य मोहन जी और अयोध्या के आचार्य स्वामी विवेकानंद जी का प्रवचन मंगलवार 29 नवंबर से  प्रति चलेगा. ध्वजारोहण के शुभ मौके पर धर्मयात्रा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एके श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष श्रीराम ठाकुर, उपाध्यक्ष देवांग चंद्र मुखी, भगवान सिंह, रविन्द्र नाथ चौबे, रमेश अग्रवाल, शिवशंकर मिश्रा, गणेश चौबे, दीपलाल सिंह आदि मौजूद रहे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version