1

झारखंडियों की पहचान उनकी संस्कृति व परंपरा है, इसे बचाये रखने की जरूरत है: ममता देवी

Adityapur:आदित्यपुर दिंदली सार्वजनिक टुसू मेला समिति के तत्वावधान में शनिवार को आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में भव्य टुसू मेला सह मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने कहा कि टुसू पर्व झारखंड का लोकप्रिय पर्व है. इसका बहुत महत्व है. उन्होंने कहा कि झारखंडियों की पहचान उनकी अपनी संस्कृति व परंपरा है. इसे बचाये रखने की जरूरत है. इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप बलमुचू, पूर्व सांसद सुमन महतो, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार, समाजसेवी आरके सिन्हा, कुड़मी सेना के ओड़िसा प्रदेश अध्यक्ष जयमुनी महंता समेत मेला कमेटी के अध्यक्ष लालटू महतो, उपाध्यक्ष रितेन महतो, सचिव गुरजीत सिंह, सह सचिव केदार महतो, कोषाध्यक्ष छुटुन महतो, मनोज मंडल, मनसा महतो, सचिन महतो आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. मैदान में दूर-दराज से लोग टुसू लेकर पहुंचे थे. मैदान में छोटी-बड़ी 60 से अधिक टुसू प्रतिमाएं पहुंची थी. टुसू प्रतिमा एवं नृत्य गीत के साथ हजारों लोगों ने भाग लिया, जिन्हें बाद में पुरस्कार दिया गया।

बादल पाल एंड टीम के झुमूर संगीत पर झूमे लोग

टुसू मेला के दौरान पुरुलिया के बादल पाल एंड टीम के द्वारा आकर्षक और मनभावन तरीके से झुमूर संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. इस दौरान पूरा फुटबॉल मैदान में आम लोगों की भीड़ से पटा हुआ था, जो कि वहां टुसू मेला का नजारा देखने और आनन्द लेने के लिए पहुंचे थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version