Adityapur: आदित्यपुर दिंदली सार्वजनिक टुसू मेला समिति के तत्वावधान में गुरूवार को आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में भव्य टुसू मेला सह मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौसम खराब होने के बावजूद मेला में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. 

इसे भी पढ़े:-

Adityapur Sitarampur They Mela: सीतारामपुर बांधो दराहा टुसू मेला में उमड़ी भीड़, प्रतिमाओं को किया पुरस्कृत

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के आदिवासी व परिवहन मंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि टुसू पर्व झारखंड का अति लोकप्रिय पर्व है. इसका बहुत महत्व है. उन्होंने कहा कि झारखंडियों की पहचान उनकी अपनी संस्कृति व परंपरा है.

इसे बचाये रखने की जरूरत है. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी आरके सिन्हा समेत मेला कमेटी के अध्यक्ष लालटू महतो, उपाध्यक्ष रितेन महतो, सचिव गुरजीत सिंह, सह सचिव केदार महतो, कोषाध्यक्ष छुटन महतो, मनोज मंडल, मनसा महतो, सचिन महतो आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

खराब मौसम के बावजूद इस टुसू मेला में दूर- दराज से लोग टुसू लेकर पहुंचे थे. मैदान में छोटी-बड़ी दर्जनभर से अधिक टुसू प्रतिमाएं पहुंची थी. टुसू प्रतिमा एवं नृत्य गीत के साथ हजारों लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर संतोष महतो एवं टीम के कलाकारों द्वारा झुमूर प्रस्तुत किया गया, जिसका उपस्थित लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.

http://Adityapur Sitarampur They Mela: सीतारामपुर बांधो दराहा टुसू मेला में उमड़ी भीड़, प्रतिमाओं को किया पुरस्कृत

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version