आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा उद्यमी संगठन एसिया के सहयोग से तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 21 से 23 दिसंबर तक किया जा रहा है, जिसमें दिव्यांग जनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे.

 

 

21 दिसंबर को शिविर का शुभारंभ किया गया है। जहां दिव्यांगजनों के अंगों की मापी लेकर उनके लिए कृत्रिम अंग का निर्माण कराया जाएगा, तीन दिवसीय इस नि:शुल्क अंग प्रत्यारोपण शिविर में 300 से भी अधिक दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांगजनों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इन्होंने बताया की जरूरत पड़ने पर तीन दिवसीय शिविर को एक दिन अतिरिक्त भी बढ़ाया जा सकता है, मौके पर मौजूद श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के कार्यक्रम संयोजक संजय कुमार ने बताया कि अब तक समिति द्वारा 14 हज़ार से भी अधिक लोगों के कृत्रिम अंग का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया जा चुका है ,जो निरंतर जारी है. गौरतलब है कि 23 दिसंबर को शिविर का समापन किया जाएगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन शामिल होंगे जहां वे दिव्यांग जनों का हौसला बढ़ाएंगे।

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version