Adityapur : नगर निगम आदित्यपुर में वर्ष 2021 से ही जमकर टेंडर मैनेज कर कमीशन खोरी का खेल खेला जा रहा है. नगर निगम प्रबंधन द्वारा गलत तरीके से सफाई कार्य का एक्सटेंशन एक ही संवेदक को विगत 2021 से देकर फायदा पहुंचाया जा रहा है. 

इसे भी पढ़े:-

Adityapur Nagar Nigam Tender Mess: आदित्यपुर नगर निगम में टेंडर मैनेज ,चहेते ठेकेदारो को काम दिलाने शिकायत मामले में CMO से जांच के आदेश

 

इस संबंध में एक आरटीआई कार्यकर्ता रविन्द्र घोष ने जब आरटीआई के माध्यम से इस संबंध में सवाल पूछा था तब नगर निगम प्रबंधन ने अपने जवाब में गोल मटोल जवाब देते हुए आरटीआई कार्यकर्ता को छठ के बाद टेंडर निकालने की जानकारी दी थी. लेकिन नगर निगम के सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार नगर निगम प्रबंधन अब तीसरी बार फिर 2021 से एक्सटेंशन पर काम कर रहे संवेदक को ही टेंडर देने की तैयारी कर रही है.

 

इस बात से यहां के दूसरे कई संवेदकों में नगर निगम प्रबंधन कार्यशैली को लेकर जबतदस्त नाराजगी चल रही है. बता दें कि आदित्यपुर को छोड़ अन्य निकायों में हर वर्ष साफ सफाई कार्य का फ्रेश टेंडर कर संवेदक बहाल किये जा रहे हैं लेकिन यहां वर्ष 2021-22 में निकाले गए टेंडर जिसका एनआईटी संख्या 04/21-22 पर ही एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन देकर एक ही संवेदक को फायदा पहुंचाकर कमीशनखोरी का गंदा खेल जारी है. इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता ने अब नगर विकास विभाग के सचिव को पत्र लिखकर शिकायत भी कर दी है और नगर निगम आदित्यपुर में टेंडर के खेल में जारी मैनेज और एक्सटेंशन के गंदे खेल को रोक लगाने की मांग की है ताकि नगर निगम में पारदर्शिता बनी रहे और दूसरे संवेदकों को नगर निगम की कार्यशैली से नाराजगी न हो सके.

http://Adityapur Nagar Nigam Tender Mess: आदित्यपुर नगर निगम में टेंडर मैनेज ,चहेते ठेकेदारो को काम दिलाने शिकायत मामले में CMO से जांच के आदेश

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version