Adityapur:गम्हरिया समेत आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा रामनवमी विसर्जन जुलूस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से निकाली गई।
इस दौरान जुलूस को देखने क्षेत्र की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा था। इस दौरान श्री. महावीर अखाड़ा नवयुवक समिति, सतवाहिनी, बजरंग अखाड़ा समिति की ओर से विसर्जन जुलूस निकाला गया। इस मौके पर महावीर अखाड़ा नवयुवक समिति की ओर से भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह, समाजसेवी शंभु सिंह, संतोष सिंह समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों को पाग पहनाकर व तलवार भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान अखाड़ा समिति के सदस्यों द्वारा कई प्रकार के हैरतअंगेज करतबों की प्रस्तुति की गई जिसका लोगों ने काफी आनंद उठाया। विसर्जन जुलूस के दौरान कलाकारों द्वारा किए गए हैरतअंगेज करतबों से लोग अचंभित हो उठे। विसर्जन जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक स्तर भी काफी तैयारी की गई थी।