Adityapur: झारखंड चेतना मंच के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की तरह 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष पर बिष्टुपुर स्थित अंत्योदय आश्रम में जरूरतमंदों के बीच फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ये भी पढें:- Adityapur tribute to Md.Rafi:परिमल के स्वरांजलि सभा में सुरों के बादशाह मोहम्मद रफी की याद में कलाकारों ने बांधा समा Video

विचार गोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि
फल वितरण कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई. झारखंड चेतना मंच के अध्यक्ष व कार्यक्रम आयोजक कांग्रेस सचिव सुरेश धारी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष गांधी जयंती का आयोजन इन जरूरतमंदों के बीच लंबे समय से मंच कर रही है। मौके पर विचार संगोष्ठी कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। जिसमें नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश ने कहा कि अंत्योदय आश्रम में गांधी जयंती का आयोजन सबसे सर्वश्रेष्ठ कार्य है। इन्होंने आयोजन सुरेश धारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम में आकर गर्व महसूस कर रहा हूं। कार्यक्रम में मौजूद सामाजिक वैज्ञानिक रविंद्र नाथ चौबे ने गांधी व शास्त्री जिसे जुड़े विचारों को लोगों के साथ साझा किया। इससे पूर्व अधिवक्ता ओमप्रकाश एवं शारदा देवी ने भी विचार रखें। कार्यक्रम में प्रबंधक अमरेंद्र तिवारी नीरज कुमार,लक्ष्मण उर्फ लछु, धर्मनाथ शर्मा, मुकेश कुमार दास, निरंजन कुमार, गोपाल झा, रामाशंकर पांडेय, डीके तिवारी, कन्हैया सिंह, सरोज कुमार अधिवक्ता अनिल सिंह उर्फ नीलू आदि मौजूद रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version