Adityapur: आदित्यपुर कल्पनापूरी नगर निगम कार्यालय के पास युवा विकास समिति के तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यहां बने श्री बद्रीनाथ धाम मंदिर स्वरूप के पंडाल देखने बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.
गणेश चतुर्थी के उपलक्ष पर यहाँ मंत्री चम्पई सोरेन द्वारा निर्मित भव्य भगवान गणेश की मूर्ति का अनावरण किया गया. वहीं अगले दिन यहां बच्चों के लिए रंगारंग नृत्य -संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए गए.कल्पनापुरी, युवा विकास समिति के तत्वाधान में पांच दिवसीय गणेश उत्सव के आयोजन में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. पांच दिवसीय गणेश उत्सव के तीसरे दिन यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसके अलावा यहां छोटे-छोटे बच्चों के लिए नृत्य संगीत पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया. यहां बच्चों के लिए एकल और ग्रुप डांस परफॉर्मेंस कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. बीते तीन दिनों से लगातार आयोजित हो रहे गणेश उत्सव में प्रतिदिन कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. गुरुवार को महाभोग वितरण का कार्यक्रम आयोजित है. वहीं शुक्रवार शाम पांच दिवसीय गणेश उत्सव का समापन विसर्जन कार्यक्रम के साथ किया जाएगा. संपूर्ण उत्सव को सफल बनाने में मुख्य रूप से संरक्षक मंडली में शामिल अवधेश सिंह, प्रियंका मंडल, रंजीत सांडिल, सावन मिश्रा , अविनाश खंडेलवाल समेत अध्यक्ष शुभम सिंह व सौरभ सिंह, राणा ,आदित्य सिंह, पूर्व पार्षद जूली महतो ,विवेक सिंह ,आकाश ,ऋषिकेश, साकेत चौधरी, नंदन व हनी का विशेष योगदान है।