Adityapur: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में आदित्यपुर 2 के मार्ग संख्या 4 स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस वर्ष सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में स्कूल के कुल 178 बच्चे शामिल हुए थे l माधव डालमिया ने 97% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. 
ये भी पढ़े: Adityapur Gayatri Shikshak Niketan Results: जैक 10 वी बोर्ड में गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत ,112 बच्चे को डिस्टिंक्शन 
गायत्री शिक्षा निकेतन के टॉपर छात्र
वहीं, देवमाल्या चक्रवर्ती 95% अंक के साथ  द्वितीय टॉपर, विनीत फसाद 94.6% अंक के साथ तृतीय टॉपर  तथा कृष कुमार वर्मा 94.4% अंक के साथ चतुर्थ टॉपर बनकर विद्यालय को गौरवान्वित किया l स्कूल टॉपर मानव डालमिया ने नीट का एग्जाम दिया है, जिसे बायो में 100 में 100 अंक प्राप्त हुआ है तथा मानव डॉक्टर बनकर  समाज का सेवा करना चाहता हैl द्वितीय टॉपर देवमाल्या चक्रवर्ती ने नीट का एग्जाम दिया है तथा उसने बायो में 95 % अंक प्राप्त किया है । देवमाल्या की चाहत डॉक्टर बनने की है. तृतीय टॉपर विनीत प्रसाद एवं चतुर्थ टॉपर कृष कुमार वर्मा आगे चलकर कुशल इंजीनियर बनना चाहता है l सभी बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अपने माता-पिता को दिए हैं l वहीं, बच्चों की सफलता को देखकर विद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर सत्य प्रकाश सुधांशु ने विद्यालय के सभी कर्मठ शिक्षक शिक्षिकाओं एवं सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई के साथ अपनी शुभकामना दी है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version