Adityapur: दुनियां में भारत एक ऐसा देश है जहां नारी शक्ति की पूजा होती है। मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां काली और मां सरस्वती को हम पूजते है। नारी में शक्ति है, इसलिए की नारी में उदारता है, सहनशीलता है। इसी नारी शक्ति स्वरूपा के कारण भारत में कुटुंब व्यवस्था चल रही है। जिसे अमेरिका में चुनावी मुद्दा बनाया जाता है। लेकिन हमारे देश में सदियों से यह व्यवस्था लागू है। यह बातें शनिवार की रात श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमिटी, एमआईजी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि महामहिम ओड़िसा के राज्यपाल रघुवर दास ने कही।

विज्ञापन
https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2024/11/1002579212.mp4
कार्यक्रम प्रस्तुत करती भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय

रघुवर दास ने कहा कि शक्ति के बिना भगवान शंकर भी शव के समान है। नारी में परिवार और समाज को एकजूट रखने की क्षमता होती है। कहा कि नारी के रूप में ही हम माता लक्ष्मी की पूजा करते है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज हम विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके है। यही नहीं जो ब्रिटेन हमे गुलाम बनाया था उसे भी आज पछाड़ चुके है। राज्यपाल ने हिंदु धर्म की तारीफ करते हुए कहा कि हिंदु धर्म बिना किसी भेदभाव के सेवा भाव के लिए जाना जाता है। उन्होने पूजा कमिटी की तारीफ की। कार्यक्रम में धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया। मौके पर पूर्व सांसद पी एन सिंह, रिटायर आईजी लक्षमण प्रसाद सिंह, शिव कुमार सिंह, समाजसेवी आरके सिन्हा, अजय सिंह, एस एन शुक्ला, प्रभाकर सिंह, रिटायर डीएसपी सरयू राय, रिपुसूदन दुबे, प्रभात कुमार, वी के चतुर्वेदी, ब्रजभूषण सिंह, समरेन्द्र प्रताप सिंह, आलोक श्रीवास्तव, जगदीश मंडल, भाजपा नेता डॉ जटाशंकर पांडेय, प्रेम कुमार, एन के तनेजा, नितीश राय, संजय पाँडेय, संजय सिंह, राकेश मिश्रा, सतीश पुरी, प्रभात कुमार सिंह रिंकू, ब्रजेश कुमार, शैलेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार, कौशलेंद्र कुमार सिंह, बसंती देवी, राकेश प्रधान, दिलीप पाठक, रवि कुमार, मन्नु भगवान, सौरभ कुमार उपस्थित थे।

महामहिम राज्यपाल रघुवर दास को सम्मानित करते काली पूजा कमेटी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह

निशा के गीतों पर झूमते दिखे लोग

कार्यक्रम के दौरान मशहूर भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। जिसमें दर्शक झूमने को मजबूर हो गये। धोवत-धोवत तोहरे मंदिरिया.. हथवा पिरैले हे… प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है…. हे दुखभंजन मारूति नंदन जैसे गीतों का समां बांधा। इससे पूर्व भजन संध्या के इस कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान महामहिम सहित अन्य आगंतुक अतिथियों के द्वारा संयुक्त रुप से कमिटी की वार्षिक स्मारिका का विमोचन भी किया गया।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version