1

 

 

 

Adityapur: झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन के प्रयास से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सालडीह बस्ती के 600 से भी अधिक घरों में महज 3 दिन के भीतर नि:शुल्क पानी का कनेक्शन आदित्यपुर नगर निगम द्वारा प्रदान किए जाने पर बड़ी संख्या में महिलाओ ने मंत्री चंपई सोरेन समेत सरकार का आभार जताने आदित्यपुर ईमली चौक स्थित झामुमो पार्टी कार्यालय पहुंची.

इसे भी पढ़े :-

Saraikela Jmm membership drive:झामुमो सदस्यता अभियान की मंत्री चंपई सोरेन ने की शुरुआत ,कहा डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित

 

हाथों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चंपई सोरेन का आभार जताते हुए तख्ती और पोस्टर लेकर पहुंची महिलाओं ने सरकार के समर्थन में खूब नारे लगाए, इस बीच ढोल नगाड़ों के साथ लोगों में लड्डू का भी वितरण किया गया, आभार प्रकट करने पहुंची महिलाओं ने बताया कि हेमंत सरकार और स्थानीय मंत्री चंपई सोरेन के प्रयास से आज हमें मुफ्त बिजली और पानी की मूलभूत सुविधा उपलब्ध हुई है, स्थानीय महिलाओं ने बताया कि सरकार के 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान किए जाने योजना का भी लाभ हमें मिला है, दोनों ही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ गरीब और मजदूर तबके के लोगों को मिल रहा है, लिहाजा यह दिन हमारे लिए आज किसी उत्सव से काम नहीं है.

इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने बताया कि स्वत: महिलाओं द्वारा सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने के उद्देश्य से यहां हुजूम उमड़ पड़ा है, इन्होंने बताया कि आज झारखंड सरकार के 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना का केवल आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में 18,629 परिवारों को लाभ मिल रहा है. इसके अलावा 600 घरों में नि:शुल्क पानी का कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है.

 

 

आम लोगों के विकास के प्रति सरकार संकल्पित: चंपई

 

 

आभार कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन का स्थानीय महिलाओं द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया, इस मौके पर इन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आम लोगों के विकास के प्रति सरकार संकल्पित है, सरकार का प्रयास है कि ग़रीब घरो से डॉक्टर, इंजीनियर के अलावा बीडीओ, सीओ, आईएएस, आईपीएस ऑफिसर निकले, इस मौके पर आभार कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य, झामुमों नगर अध्यक्ष दीपक मंडल ,परमेश्वर प्रधान, सुभाष करवा, बुबाई शर्मा, राजेंद्र गोप आदि,डिम्पल लिमाय उपस्थित थे.

http://Saraikela Jmm membership drive:झामुमो सदस्यता अभियान की मंत्री चंपई सोरेन ने की शुरुआत ,कहा डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version