Adityapur: आदित्यपुर- कांड्रा मुख्य मार्ग श्रीडूंगरी उत्कल ऑटोमोबाइल के पास स्थित गुंजन डायग्नोस्टिक सेंटर में गुंजन किडनी केयर का शुभारंभ किया गया है। जिसकी शुरुआत बुधवार देर शाम पूजा अर्चना और भजन संध्या के साथ किया गया।
गुंजन डायग्नोस्टिक एवं गुंजन किडनी केयर के डायरेक्टर डॉ जे एन दास ने मौके पर बताया कि पूरे कोल्हान क्षेत्र में यह पहला किडनी केयर सेंटर है, जहां सबसे नवीनतम तकनीक पर आधारित मशीनों से किडनी मरीजो का सफल इलाज और डायलिसिस किया जाएगा। इन्होंने बताया कि नेफ्रोलॉजी से जुड़े बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा। किडनी केयर सेंटर आइसोलेटेड सिस्टम से लैस है। किडनी केयर में नेफ्रोलॉजी के स्पेशलिस्ट डॉक्टरो द्वारा इलाज होगा। 24 घंटे टेक्नीशियन उपलब्ध होंगे। डॉ जे एन दास ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से जुड़े कार्डधारीयो का भी यहां नेफ्रोलॉजी और किडनी रोगों का इलाज जल्द शुरू होगा।
आदित्यपुर में एडवांस् किडनी केयर शुरू होने से काफी लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ सुषमा बाला, डॉ जयदेव नदी, डॉ सुजीत कुमार ,डॉ कौशल कुमार, यूरोलॉजिस्ट के प्रसिद्ध डॉ चंपाई सोरेन, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर के आर हांसदा, मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ डी मुर्मू , उधमी संतोष खेतान, शानू सिंह, संतोष सिंह, धनंजय स्वर्णकार आदि मौजूद थे।