Adityapur: आदित्यपुर हरिओम नगर में मां भवानी यूथ क्लब द्वारा इस वर्ष भी दुर्गा पूजा को लेकर भव्य और थीम आधारित पंडाल का निर्माण कराया जाएगा ।जो भक्तो को अपनी ओर आकर्षित करेगा।

मां भवानी यूथ क्लब के अध्यक्ष अंबुज कुमार की अगवाई में मंगलवार को हरि ओम नगर दुर्गा पूजा मैदान में पंडाल निर्माण को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस उपलक्ष पर वैदिक अनुष्ठान के बीच संपन्न हुए भूमि पूजन में पूजा कमेटी के सदस्य एवं क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे ।अंबुज कुमार ने बताया कि लगातार 19 वर्षों से मां भवानी यूथ क्लब दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही है।

भूटान का शिवलोक श्रद्धालुओं को करेगा
अध्यक्ष अंबुज कुमार ने बताया कि इस वर्ष भूटान स्थित शिवलोक धाम स्वरूप का पंडाल भक्तों को अपनी और आकर्षित करेगा इन्होंने बताया कि पांच अलग-अलग बड़े मंदिरों का निर्माण होगा इन मंदिरों के बाहर शिव महिमा और दुर्गा महिमा का चित्रण वर्णन रहेगा मंदिर पौराणिक कला से सुसज्जित पंडाल भव्य और आकर्षक रूप में तैयार होगा।पंडाल से लेकर आकाशवाणी चौक सड़क तक आकर्षक विद्युत सज्जा होगी। गौरतलब है कि यहां प्रतिवर्ष थीम आधारित पंडाल यहां बनाया जाता है जो पूरे जमशेदपुर शहर में एक अलग रूप में भक्तों को अपनी और आकर्षित करता है।

ये रहे मौजूद:-
भूमि पूजन समारोह में मुख्य रूप से लाइसेंसी प्रवीण पाण्डेय ,सुरेश धारी, दिवाकर झा ,ऋषि मिश्रा ,सिद्धेश्वर उपाध्याय ,राहुल यादव ,कुणाल रॉय, छोटेलाल तिवारी, खिरोद सरदार, सरबजीत प्रसाद ,सुजीत आनंद ,संजय सिंह यादव ,गोपाल सिंह, दारा सिंह ,विनय झा, अजय ओझा ,मन्नू तिवारी ,अनिल पांडेय ,संतोष पाण्डेय ,एसडी मिश्रा, रवि शंकर मिश्रा, शशि प्रसद ,विजय झा, बीके चौरसिया चंद्रभूषण सिंह, उज्ज्वल पांडेय, रामविचार राय अमरनाथ ठाकुर, अभय झा, पत्रकार अन्नी अमृता, साहित्यकार त्रिपुरा झा, जयंती दास समेत सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे.