Adityapur :- आदित्यपुर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर हॉल में रविवार को सामाजिक संस्था ने नेवर डाइंग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर सह मेगा हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान करते हुए अपने स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच कराई.
सामाजिक संस्था नेवर डाइंग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सामाजिक दायित्व निर्वहन कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय रक्तदान के साथ मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन संस्था के डायरेक्टर अभय सत्पथी और सीमा सत्पथी के देखरेख में आयोजित किया गया. इस शिविर के आयोजन में आसमा इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट, अस्तित्व संस्था, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, झारखंड स्वयंसेवी संगठन का भी विशेष योगदान रहा. यहां रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित हुआ, जबकि स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रमुख रूप से नेत्र चिकित्सा शिविर पूर्णिमा नेत्रालय, दंत चिकित्सा शिविर अवध डेंटल हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया गया. शिविर में डॉक्टर मदीना ,स्त्री रोग विशेषज्ञ होम्योपैथी डॉक्टर रेनू शर्मा, ईएनटी डॉक्टर प्रमुख रूप से मौजूद रहे. यहाँ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई. शिविर सफल बनाने मे विनोद सत्पथी, संजय उदय सत्पथी, जोली सत्पथी, सुदेशना सत्पथी,मीरा तिवारी,भास्कर कुंडू, जवाहरलाल महली, वैजयंती बारी , मौसमी मल्लिक आदि का सहयोग रहा.