1

सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का हौसला बढ़ाने झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री हेमंता विस्वा सरमा देर शाम आदित्यपुर पहुंचे। जहां नामांकन के बाद इन्होंने चंपाई को बधाई दी।

JHARKHAND BIG BREAKING: भाजपा के हो गए कोल्हान टाइगर चंपाई, अब इस दिन होगी जॉइनिंग

आदित्यपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलते हेमंता शरमा

हेमंता विस्वा सरमा का स्वागत करने चंपाई सोरेन के साथ जिला भाजपा कमेटी के पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस मौके पर
हेमंता विस्वा सरमा ने दावा किया कि इस बार कोल्हान की जनता का आशीर्वाद एनडीए को प्राप्त होगा। इन्होंने कहा कि 10 से 12 सीटों पर भाजपा एनडीए की जीत सुनिश्चित है।सरायकेला विधानसभा सीट से चंपाई सोरेन एवं खरसावां विधानसभा सीट से सोनाराम बोदरा के जीत के प्रति भी हेमंत ने विश्वास जाहिर किया।

इरफान खुद नहीं चाहते हेमंत दोबारा मुख्यमंत्री बने

राज्य के मंत्री इरफान अंसारी द्वारा लगातार भाजपा के विरुद्ध किए जा रहे बयान बाजी के मुद्दे पर हेमंता विस्वा सरमा ने कहा कि कोलकाता से आने के दौरान कैश कांड में फसने पर इरफान अंसारी ने खुद कहा था कि हेमंत सोरेन ने उन्हें फसाने का काम किया था। वे कभी दोबारा हेमंत को मुख्यमंत्री के रूप देखना नहीं चाहते। बुरे दौर से गुजरने के दौरान इरफान अंसारी को काफी सपोर्ट किया है। लेकिन गठबंधन दल में चुनाव लड़ने के चलते बयान बाजी करने को विवश है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version