Adityapur: आदित्यपुर स्थित मगध सम्राट अस्पताल गरीबों के निःशुल्क इलाज कर अपनी समाजिक दायित्व का निर्वाहन कर रही है,जमशेदपुर रोटरी क्लब मिड टाउन के एक द्वारा एक बार फिर जरूरतमंद का इलाज कर उसे नहीं जिंदगी प्रदान करने का मिसाल पेश किया गया है.
ये भी पढ़े: Adityapur Robotic Surgery: मगध सम्राट अस्पताल में होगा रोबोटिक सर्जरी, 60 सहियाओं का कराया गया 5 लाख का दुर्घटना बीमा
इलाजरत कृष्णा लोहार
जमशेदपुर रोटरी क्लब मिड टाउन द्वारा आदित्यपुर मगध सम्राट अस्पताल में इलाजरत कृष्णा लोहार नामक युवक को इलाज में सहायता प्रदान की गई है युवक का खेलने के क्रम में टेम्पो से धक्का लगने से पिछले एक माह पूर्व पैर फैक्चर हो गया था.पैसे के अभाव में परिजन सही ईलाज कराने में असमर्थ थे. जमशेदपुर रोटरी क्लब मिड टाउन के माध्यम से आदित्यपुर मगध सम्राट अस्पताल ने कृष्णा लोहरा आदित्यपुर -2, हरिजन बस्ती रोड नं 10 के निवासी का फैक्चर पैर का आज सफल ऑपरेशन निःशुल्क ईलाज किया.
जमशेदपुर रोट्री क्लब मिड टाउन दर्शन चौहान ने बताया की जमशेदपुर रोट्री क्लब मिड टाउन द्वारा आदित्यपुर मगध सम्राट अस्पताल में कृष्णा लोहरा का संस्था के द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन कर एक कृतिमान स्थापित किया. युवक के परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी ,वही परिजन ने बताया कि कृष्णा के पिता का सड़क दुर्घटना में पैर खो चुके थे.उनका समूचित इलाज नहीं होने के कारण आज वह अपंग है.वही परिजन ने पुत्र की सफल ऑरेशन पर अस्पताल समेत जमशेदपुर रोटरी क्लब मिटाउन के प्रति आभार जाता है।
ये भी पढ़े:Adityapur Additional Director Retirement: 30 वर्ष सेवाकाल उपरांत सेवानिवृत हुई सुवर्णरेखा परियोजना अपर निदेशक रंजना मिश्रा

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version