Saraikela (सरायकेला) : जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित होटल क्रूज के कमरे से कांड्रा स्थित अमलगम कंपनी के एक अधिकारी का शव संदिग्ध अवस्था में कमरे से बरामद किया गया है.  घटना की जानकारी मिलने के बाद आदित्यपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिकारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें : Adityapur Theft:टाटा स्टील कर्मी के घर लाखों के आभूषण की चोरी, ऑटो पार्ट्स दुकान से संदिग्ध युवक धराया

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांड्रा अमलगम कंपनी के अधिकारी समूर्ति रंजन दास बीते 4 अगस्त से क्रूज होटल के कमरा नंबर 315 में ठहरे हुए थे. इस बीच वे कल रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने गए थे. मंगलवार सुबह उनका शव कमरे के बेड पर पड़ा हुआ मिला. मृतक मूल रूप से उड़ीसा के खुरदा रोड निवासी थे. पुलिस द्वारा बताया गया कि मंगलवार देर सुबह जब कमरे से बाहर नहीं निकले तो उन्हें बार-बार टेलीफोन किया जा रहा था. लेकिन फोन नहीं रिसीव करने के बाद होटल प्रबंधन द्वारा कमरा खोला गया तो वे बेड पर बेसुध पड़े मिले.

परिजनों के शिकायत के बाद होगा मामला दर्ज

घटना के संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया है कि घटना के बाद होटल प्रबंधन द्वारा समूर्ति रंजन दास को टीएमएच अस्पताल ले जाया गया था. जिन्हें चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के लिखित शिकायत के बाद आगे मामला दर्ज कर किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : http://जमशेदपुर : चलती ट्रेन में संदिग्ध अवस्था से गायब हुआ जुगसलाई निवासी अविनाश प्रसाद का शव, छत्तीसगढ़ के जामगांव नदी से बरामद, रविवार को शव पहुँचा जमशेदपुर

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version