1

Adityapur:आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 10 स्थित विद्युत नगर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण तबाही की तस्वीर सामने आई है।

ये भी पढ़ें:-/Adityapur Tribal Day Preparation: विश्व आदिवासी दिवस को आदिवासी अधिकार दिवस के रूप में मनाएगा आदिवासी संगठन, कोल्हान से जुटेंगे 10 हज़ार आदिवासी

भारी बारिश में क्षतिग्रस्त मकान ,बेघर हुए लोग

सोमवार, 21 जुलाई 2025 को झारखंड आदिवासी संगठन के महासचिव रविंद्र बासके की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने बारिश से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के दौरान पाया गया कि विद्युत नगर में कुल 17 घर पूरी तरह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि अन्य कई मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है। निरीक्षण के बाद प्रभावित ग्रामीणों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारी नुकसान के मद्देनज़र आगे की रणनीति तय की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मंगलवार, 22 जुलाई को सभी पीड़ित परिवारों की ओर से प्रखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस ज्ञापन के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और अंचल अधिकारी को समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र राहत और पुनर्वास की मांग की जाएगी। पूरी तरह क्षतिग्रस्त घरों में शंकर ताती, लक्ष्मण पिंगुवा, सुनीता बिरुली, नाटो गागराई, बोनी समेत कुल 17 परिवार शामिल हैं। रविंद्र बासके ने कहा कि आदिवासी संगठन पीड़ितों के साथ खड़ा है और सरकार से मांग की जाएगी कि प्रभावित परिवारों को यथाशीघ्र सहायता उपलब्ध कराई जाए।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version