Adityapur: जमशेदपुर प्रमंडल क्षेत्र में विभिन्न आय वर्गीय योजनाओं के आवंटीयों के लंबित कार्यों के निष्पादन हेतु आवास बोर्ड के द्वारा आगामी 5 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोष पार्क (डब्ल्यू टाइप मैदान), आदित्यपुर मे कैम्प/ शिविर आयोजित किया गया है, जो कि दिन के 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगा.

ये भी पढ़ें:Adityapur Housing Re-Devlopmemt Protest: आवास बोर्ड के सर्वे के विरुद्ध आक्रोशित लोग गोलबंद ,हर हाल में रुकेगा डब्ल्यू टाइप फ्लैट री-डेवलपमेंट प्लान

आवास बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले कैंप की तिथि व स्थान की सूचना
वहीं, आगामी 6 अगस्त को बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के मार्ग संख्या 6 स्थित पंचायत भवन में शिविर का आयोजन होगा. जबकि आगामी 11 अगस्त को उतरी छोटा गोविंदपुर पंचायत के पंचायत भवन में शिविर लगेगा. उक्त जानकारी आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने आवास बोर्ड के सचिव आर मनीष लकड़ा से हुई बातचीत के हवाले से दी. इस संबंध में श्री सिंह ने गुरुवार को श्री लकड़ा से बातचीत कर उनसे आवास बोर्ड के आवंटीयों की लंबित समस्याओं के निष्पादन हेतु शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया था. श्री सिंह ने शिविर के आयोजन हेतु श्री लकड़ा को धन्यवाद दिया है. साथ हीं उनसे प्रत्येक माह की एक निर्धारित तिथि को मुख्यालय दिवस घोषित करते हुए और संबंधित पदाधिकारियों की सुनिश्चित उपस्थिति के साथ विशेष कैंप/शिविर आहूत करने का अनुरोध किया है, जिससे कि आवंटीयों की लंबित समस्याओं का निराकरण हो सके.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version