Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझी टोला वार्ड 14 अंतर्गत संजय नगर में बीते एक साल से अवैध तरीके से स्क्रैप टाल संचालन किए जाने मामले को बस्ती वासियों ने उजागर करते हुए टाल बंद करने की लिखित शिकायत डीजीपी समेत वरीय अधिकारियों से की है.
ये भी पढ़ें: Adityapur illegal scrap tall: आदित्यपुर थाना के संरक्षण में चल रहे स्क्रैप टाल पर जियाडा ने चलाया बुलडोजर
मामले को लेकर स्थानीय वार्ड 14 अंतर्गत मांझीटोला संजय नगर के लोगों ने हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत पत्र डीजीपी, अग्निशमन विभाग के डीआईजी और सरायकेला उपायुक्त को भी भेजा है, शिकायत पत्र के माध्यम से बस्ती वासियों ने बताया है कि घनी आबादी के बीच बस्ती में बीते एक वर्ष से प्लास्टिक, कांच समेत अन्य सामानों के खरीद -बिक्री को लेकर स्क्रैप टाल खोला गया है. शिकायत पत्र के माध्यम से बताया गया है कि जब से स्क्रैप टाल खुला है, तब से बस्ती में संदिग्ध लोगों का आना-जाना जारी है. इस बीच कई बार विवाद और मारपीट की भी घटना घटित हुई है. बस्ती वासियों ने बताया है की घनी आबाद के बीच स्थित टाल में यदि कभी आगजनी की घटना हुई तो आसपास भयंकर दुर्घटना घटित हो सकती है, शिकायत पत्र के माध्यम से बताया गया है कि स्थानीय आदित्यपुर पुलिस को मामले से अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई पुलिस स्तर पर नहीं हुई है. शिकायत करने वालों में प्रमुख रूप से बस्ती के कन्हैया गोराई, पीटर गोराई, सोनो गोराई, उमा गोप, बृजेश आदि शामिल है.
ये भी पढ़े: Saraikela student suicide: चोरी का मोबाइल खरीदने पर पुलिस के डर से 15 वर्षीय छात्र ने ट्रेन के आगे कुद कर दे दी जान
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version