Adityapur: आदित्यपुर थाना के ठीक पीछे स्थित अलकतरा ड्राम बस्ती में ब्राउन शुगर और अवैध शराब बिक्री मामले की शिकायत किए जाने के बावजूद थानेदार द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने पर भड़के समाजवादी नेता ने थानेदार को थाना पहुंचकर आड़े हाथों लिया.
Video
आदित्यपुर थाना से सटे अलकतरा ड्रम बस्ती के समाजवादी नेता विद्याधर नायक ने अपनी बस्ती में ब्राउन शुगर का खुलेआम सेवन और शराब बिक्री से तंग आकर पूर्व में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से बस्ती के युवा और महिलाओं की रक्षा की गुहार लगाई है. पत्र की प्रतिलिपि इन्होंने ने कोल्हान के डीआईजी और उत्पाद विभाग के वरीय अधिकारियों को भी भेजा है. पत्र में युवाओं में नशे की वजह से चोरी, छिनतई की आदत पड़ने और महिलाओं पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ने की जानकारी दी गई है. समाजवादी नेता ने आदित्यपुर थाना में भी मामले को लेकर शिकायत की है 3 दिन बीत जाने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित समाजवादी नेता ने थाना पहुंचकर थानेदार को आड़े हाथों लेते हुए कार्रवाई की मांग कर रखी.
शराब -नशा लत के चलते बेटा हो रहा बर्बाद
समाजवादी नेता विद्याधर नायक ने बताया है कि थाना के पीछे बस्ती स्थित बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती. बस्ती में अवैध शराब खरीद -बिक्री ,सेवन और युवाओं का नशे की जद में आना आम बात है. उन्होंने बताया कि इनका पुत्र भी नशा का आदि हो चला है. इन्हीं समस्याओं को लेकर ये थानेदार से कार्रवाई के बाद कहने पहुंचे थे. जहां थानेदार ने उल्टे इन्हें झाड़ पिलाते हुए अपने बेटे को संभाल कर रखने की हिदायत दी.