Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में दर्जनों अवैध स्क्रैप टाल का संचालन स्थानीय पुलिस की संरक्षण में हो रहा है ,औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क के पास श्रीडूंगरी स्थित स्क्रैप टाल जिसे जियाडा द्वारा पूर्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान तोड़ा गया था, उसे विगत कई दिनों से फिर से अतिक्रमित कर बना लिया गया था, स्थानीय आदित्यपुर पुलिस की निगाह से अब तक यह टाल कैसे बचा हुआ था यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.बुधवार को जियाडा के जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए स्क्रैप टाल को एसडीओ कार्यालय से प्राप्त आदेश के बाद जियाडा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
ये भी पढ़े: Adityapur: दिण्डली नदी किनारे सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अंचल कार्यालय ने की कार्रवाई
लंबे समय से जियाडा के जमीन का अतिक्रमण कर श्रीडूंगरी मुख्य सड़क किनारे स्क्रैप टाल का संचालन किया जा रहा था, पूर्व में भी जियाडा प्रशासन द्वारा उक्त टाल पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद फिर से वहां जबरदस्त तरीके से चारदीवारी निर्माण कर अवैध रूप से टाल संचालन किया जा रहा था, इसे लेकर जियाडा द्वारा एसडीओ कार्यालय से आदेश प्राप्त कर स्क्रैप् टाल पर बुलडोजर चलाया गया, इस मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट और जियाडा के सहायक उद्योग विस्तार पदाधिकारी सन्नी तिर्की ने बताया कि उक्त टाल किसके द्वारा संचालित किया जा रहा था इसकी जांच की जा रही है ,इन्होंने बताया कि यह जमीन जियाडा की है जिसे जल्द ही आवंटन किया जाएगा।
पुलिस ने मुंदी आंखें ,सरपट सड़क पर दौड़ रहे स्क्रैप लदे वाहन
आदित्यपुर के प्रमुख सड़कों पर प्रतिदिन स्क्रैप लदे वाहन बे रोक- टोक सड़कों पर सर पर दौड़ रहे हैं ,कई बार पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी के बगल से यह वाहन गुजरते हैं, लेकिन आज तक पुलिस द्वारा इन्हें रोक कर पूछताछ या कभी कागजात की मांग नहीं की गई ,जो इशारा करता है कि यहां एक बड़ा गोरखधंधा चल रहा है ,जिसमें सफेद पोश के साथ पुलिस पदाधिकारी भी अपने वारे न्यारे कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: Adityapur police failure: आदित्यपुर में पुलिस का खौफ खत्म , वन भूमि पर बोरिंग की सूचना देने वाले छात्र को अपराधियों ने पीटा

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version