Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी संगठन एसिया भवन में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के द्वारा सहायता क्लिनिक का उद्घाटन रविवार को
मुख्य अतिथि जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन के द्वारा किया गया. मौके पर इन्होंने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर क्लीनिक का शुभारंभ भी किया।
कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि प्रेम रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि आज एक अच्छे उद्देश्य के लिए की गई शुरुआत की गई है. देश के 4 करोड़ लोगों को आज भी सामान्य स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है. आज स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. इस स्थिति में स्वास्थ्य सेवा में परिवर्तन लाने की जरूरत है, जिसमे रोटरी क्लब का यह प्रयास सराहनीय है. इस कार्य में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मैं भी तैयार रहूंगा. विशिष्ट अतिथि ऑटो क्लस्टर के एमडी एस एन ठाकुर ने कहा कि मैं एसिया का संस्थापक सदस्य और रोटरी का फाउंडर मेंबर भी हूं. यहां 1995 से टाटा स्टील के एमडी जेजे ईरानी के सहयोग से क्लिनिक की शुरुआत हुई थी. इस क्षेत्र के 43 गांव के लोगों के लिए यह क्लिनिक वरदान साबित हुआ था. सप्ताह में तीन दिन यहां इलाज के साथ विभिन्न टीके भी लगाए जाते थे. ग्रामीणों को परिवार कल्याण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता था.
एशिया अध्यक्ष करेंगे नि:शुल्क दवा उपलब्ध 
एसिया अध्यक्ष संतोष खेतान ने कहा कि यहां पहले से क्लिनिक चलता था, जो दो साल पूर्व बंद हो गया था. इसमें टाटा स्टील फैमिली फाउंडेशन के द्वारा चलता था.एसिया अध्यक्ष ने अपने तरफ से फ्री मेडिसिन उपलब्ध करने की घोषणा की. आरोग्यम के जितेश कुमार, संजय तिवारी, दिलीप तिवारी ने फ्री पैथोलॉजी सेवा देने की घोषणा की. रोटरी क्लब जमशेदपुर की अध्यक्ष निकिता मेहता ने अध्यक्षता करते हुए अतिथियों का स्वागत किया. रोटरी के सचिव उमंग झुनझुनवाला, पूर्व अध्यक्ष डॉ भरत ने अन्य अतिथियों का स्वागत किया. अतिथि के रूप में एसिया के अध्यक्ष संतोष खेतान, महासचिव दशरथ उपाध्याय, ऑटो क्लस्टर के एमडी एस एन ठाकुर मौजूद रहे. संचालन रोटरी के दीपक डोकानिया ने किया. मौके पर एसिया के उपाध्यक्ष संतोख सिंह, सुधीर सिंह, मुरलीधरन आदि मौजूद रहे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version