आदित्यपुर:  थाना क्षेत्र के विभिन्न बस्तियों में ब्राउन शुगर खरीद-फरोख्त, मारपीट ,चोरी ,छीनतई, छेड़खानी के बढ़ते मामलों को रोकने में स्थानीय पुलिस विफल दिख रही है. थाना प्रभारी सड़कों पर एंटी क्राइम चेकिंग, सड़क सुरक्षा अभियान चला रहे हैं लेकिन बस्तियों में आपराधिक मामलों में बेतहाशा वृद्धि को रोकने में नाकाम है. यह हम नहीं बल्कि उन बस्तियों में रहने वाले लोग कह रहे हैं जो बढ़ते आपराधिक घटनाओं से पनाह मांग रहे हैं.

विक्रम किस्कु, वार्ड पार्षद

स्थानीय महिला

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड सालडीह बस्ती में लगातार बढ़ रहे अपराधिक मामलों से आजिज होकर रविवार को स्थानीय लोगों ने बैठक कर पुलिस के बजाय खुद मोर्चा संभालने का निर्णय लिया है. स्थानीय बस्ती वासियों में पुलिस के शिथिलता के चलते भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ओल्ड सालडीह बस्ती वासियों ने बताया कि हाल के दिनों में जेल से बाहर निकले अपराधियों द्वारा रंगदारी, मारपीट, छीनतई और वर्चस्व जमाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय पुलिस को मामले से अवगत कराया गया है लेकिन अब तक इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. बस्ती वासी बताते हैं कि ब्राउन शुगर ही सभी अपराधिक घटनाओं का का मुख्य वजह है जिसे रोकने में पुलिस लगातार विफल है. बस्ती वासियों के समर्थन में खुद स्थानीय वार्ड पार्षद विक्रम किस्कु भी खड़े हैं. उन्होंने बताया कि लगातार पुलिस प्रशासन को मामले से अवगत कराया जाता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है.

 

स्थानीय

आदिवासी सेवा सरना समिति ने ग्रामसभा कर जताया विरोध

आदिवासी सेवा सरना समिति ओल्ड सालड़ीह बस्ती के लोगों ने बढ़ते हुए अपराधिक मामलों से तंग आकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर एक शिकायत पत्र स्थानीय पुलिस को सौंपा है. जिसमें 50 से भी अधिक लोगों ने हस्ताक्षर करते हुए बस्ती में ब्राउन शुगर मारपीट चोरी चिंताई छेड़खानी के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने की मांग की है. इधर पुलिस द्वारा कार्रवाई के संबंध में जब थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version