Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर नवगठित उद्यमी संगठन ,इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष रूपेश कतरियार के नेतृत्व में जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन से मिला, जहां औद्योगिक क्षेत्र के समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया.

इसे भी पढ़े :-

Adityapur new industrial organization ISRO: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में नया औद्योगिक संगठन इसरो का गठन, रूपेश कतरियार बने प्रथम अध्यक्ष

जियाडा क्षेत्र निदेशक के साथ आयोजित औपचारिक बैठक के दौरान अध्यक्ष समेत नवगठित प्रतिनिधिमंडल आपसी परिचय प्राप्त कर औद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से क्षेत्रीय निदेशक को अवगत कराया, साथ ही समस्याओं के निराकरण को लेकर भी चर्चा की गई.इस दौरान मुख्य रूप से आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के बदहाल सड़कों को चकाचक बनाने पर विमर्श किया गया, वही जियाडा क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने संगठन द्वारा उठाए गए समस्याओं को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया. बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के क्रम में अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरआईटी मोड़ से फेज 2 से 3 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क और सुधा डेयरी मोड़ की तात्कालिक मरम्मती कराने का आग्रह किया. इसके अलावा निदेशक से उद्यमियों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा भी की. दूसरी फेज 1, 3 और 4 की करीब 400 उद्योगों के लिए एक अन्य पुल के साथ चौड़ी सड़क की मांग प्रमुखता से की गई है इस मौके पर मुख्य रूप से महासचिव संदीप मिश्रा और कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार चौधरी, एच आर जैन, विकास गर्ग, रमन सिंह, शम्भू जायसवाल, अमलेश झा, पंकज झा, सौरभ चौधरी आदि उपस्थित थे।

http://Adityapur new industrial organization ISRO: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में नया औद्योगिक संगठन इसरो का गठन, रूपेश कतरियार बने प्रथम अध्यक्ष

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version