Adityapur:आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बीएमसी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के प्रोप्रइटर दीपक दोकानिया और दीपाली दोकानिया की पुत्रवधू महिमा भालोटिया दोकानिया 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों (ओल्डर एडल्ट) को सायबर फ्रॉड से बचाने के लिए दि सोशल पाठशाला ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट का संचालन कर रही हैं।

विज्ञापन
महिमा भालोटिया दोकानिया

इसके तहत ऑनलाईन तरीके से जूम, एम आधार, ईमेल से मेल आदि के माध्यम से ओल्डर एडल्ट को स्मॉर्ट फोन, लैपटॉप, फ्रॉड, स्केम, सेफ्टी, सिक्यूरिटी आदि के संबंध में तकनीकी जानकारी दी जा रही है. मिलान (ईटली) से लग्जरी गुड्स एंड सर्विसेस मैनेजमेंट में मॉस्टर्स की पढ़ाई पूरी कर चुकी महिमा मैरियट इंटरनेशनल, हॉस्पिटलिटी के मार्केटिंग और ब्रॉंडिंग विभाग में काम करने के दौरान सोशल मीडिया पर प्रशिक्षण देने का काम करती थी. महिमा ने वर्ष-2020 में ये काम शुरू किया गया तथा उनके द्वारा अब-तक लगभग पांच हजार लोगों को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति अथवा ओल्डर एडल्ट दि सोशल पाठशाला ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए 399 रुपये से लेकर 499 रुपये मासिक फी निर्धारित है. इस दौरान दीपाली दोकानिया भी उपस्थित थी.

5 हज़ार से अधिक लोगों को किया है ट्रेंड

ट्रेनर महिमा भालोटिया दोकानिया ने बताया है कि अब तक हजारों ऑनलाइन सेशन में इन्होंने 5000 से अधिक लोगों को ट्रेनिंग दी है जिससे वह टेक्निकल रूप से जानकारी हो रहे हैं और उन्हें काफी फायदा मिल रहा है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version