Adityapur:इंटक, सरायकेला -खरसावां जिला कमेटी द्वारा 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में मजदूर दिवस मनाया गया। जिसमें जमशेदपुर समेत कोल्हान क्षेत्र से भारी संख्या में मजदूर और दिग्गज मजदूर नेताओं का जमावड़ा हुआ.
आयोजित मजदूर दिवस समारोह में मुख्य रूप से इंटट के प्रदेश अध्यक्ष राकेशवर पांडे, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष आर के सिंह,जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, अशोक चौधरी, विजय खा, रामाश्रय प्रसाद, शिव लखन सिंह , संजीव श्रीवास्तव, विजय यादव, उषा सिंह, शिखा चौधरी ,मीरा तिवारी समेत अन्य मजदूर नेता शामिल हुए। इस दौरान आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र समेत जमशेदपुर औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले मजदूरों को सम्मानित किया गया।मौके पर परिचर्चा आयोजित कर मजदूर और मालिकों के बीच दूरी कम करने मजदूरों को उनका उचित हक और अधिकार बिना संघर्ष के मिले इस पर विचार किया गया। इस दौरान इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेशवर पांडे ने कहा कि वर्षों से मजदूर दिवस के मौके पर मजदूर की बात कर हम मजदूरों को उनका उचित हक दिलाने की योजना तो बनाते हैं। लेकिन आज भी कई औद्योगिक इकाइयों में मजदूरों को न्यूनतम वेतन तक नहीं दिया जाता। जबकि बिना मजदूर के उद्योग नहीं चल सकते। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं बावजूद इसके इनके बीच दूरी और समस्याएं बनी रहती है। हम ऐसे आयोजन कर इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हैं। राकेशवर पांडे ने कहा कि सभी मजदूर नेताओं को एक मंच पर एकजुट होकर मजदूरों के संघर्ष को आसन बनाने का प्रयास करना होगा।
इस दौरान पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह बड़ा शुभ मौका है कि आज जमशेदपुर के तमाम मजदूर मजदूर नेता एक मंच पर एक साथ जुटे हैं ।आज हम चर्चा भी कर रहे हैं कि मजदूर के मौलिक हक और अधिकार उन्हें मिले। आज असंगठित क्षेत्र के मजदूर अपने मौलिक अधिकारों से वंचित हैं। हम सब को मिलकर यह प्रयास करना है कि ट्रेड यूनियन मालिक और मजदूर के कड़ी को मजबूती से बनाए रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटक सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष केपी तिवारी ने की। मंच का संचालन इंटक नेता राणा सिंह ने किया।